रामलीला मैदान में बनाया जा रहा अस्पताल

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से 500 बेड के नए अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह अस्पताल पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में स्थित रामलीला मैदान में बनाए जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा अस्पताल के कामों का निरीक्षण करने के लिए भी इस जगह पहुंचे थे वहीं अस्पताल में हर बेड में ऑक्सीजन के साथ आईसीयू बेड भी बनाये जा रहे हैं।

मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति दिल्ली में

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा 1 सप्ताह और लोग टाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। पहले 26 जनवरी को यह अवधि समाप्त होनी थी।

जजों व उनके परिवार के लिए 5 स्टार होटल में 100 बेड

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में गम्भीरता से सुनवाई चल रही है। वहीं जजों को बेहतर मेडिकल सुविधा दिलाने के लिए 5 सितारा होटल में 100 बेड रिजर्व कर दिये गये हैं इससे जजों के और उनके परिवार को किसी तरह की मेडिकल असुविधा ना हो।

Leave a comment