भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान के कारण स्पेशल ट्रेनों को किया रद्द 

कोरोना की वजह से पहले से ही कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अब भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। दिल्ली रूट की 13 स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग दिन रद्द करने का फैसला किया है। इन 13 स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्री टिकट कैंसल कर अपना पूरा रिफंड वापस ले सकते हैं।

train 2

 

दिल्ली रूट की 13 ट्रेनें इन तिथियों में रहेंगी रद्द

02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल- 24 से 26 मई

02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल- 23 से 25 मई

02814 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर- 24 मई

02816 आनंद विहार-पुरी स्पेशल- 24 से 26 मई

02815 पुरी-आनंद विहार स्पेशल -26 से  27 मई

02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल -25 मई

02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल -26 मई

02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल -24 मई

02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल -25 मई

02876 आनंद विहार-पुरी स्पेशल -25 मई

08477 पुरी-योगनगरी ऋशिकेश स्पेशल -25 से 27 मई

02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल 25 मई

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment