अगर आप दिल्लीमेरठ एक्सप्रेसवे DelhiMeerut Expressway पर फ्री में यात्रा का लुत्फ लेते हैं तो आपके यह मजे अब कुछ ही दिन के हैं. क्योंकि अगले महीने से इस पर टैक्स लगने वाला है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने दिल्लीमेरठ एक्सप्रेसवे के लिए टोल टैक्स का निर्धारित कर दिया है. 60 किलोमीटर की दूरी के लिए इस एक्सप्रेसवे पर आपको ₹140 टोल टैक्स चुकाने होंगे. टोल टैक्स चुकाने के लिए आपकी गाड़ी पर FASTag होना अनिवार्य है, अगर आपने अभी तक FASTag नहीं लगवाया है तो लगवा लें, अन्यथा आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है

Delhi Meerut Expressway toll to begin from September 1 NHAI latest news |  India News – India TV

सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय कालेखां के लिए आपको एक तरफ की यात्रा के लिए 140 रुपये चुकाने होंगे

इंदिरापुरम से मेरठ और मेरठ से इंदिरापुरम की एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 95 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा

Delhi-Meerut Expressway: Free ride may end on September 1, get ready to pay  toll

डूडाहेड़ा से मेरठ और मेरठ से डूडाहेड़ा की एक तरफ की यात्रा करने पर आपको 75 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे

Smooth ride from Delhi to Meerut on fully opened expressway | Latest News  Delhi - Hindustan Times

डासना से मेरठ और मेरठ से डासना की एक तरफ की यात्रा करने पर आप 60 रुपये टोल टैक्स चुकाएंगे.

In 3 hours, 800 vehicles speed over 140 kmph on Delhi-Meerut Expressway -  Hindustan Times

मेरठ से भोजपुर और भोजपुर से मेरठ के एक तरफ से सफर के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आपको 20 रुपये का टोल टैक्स भुगतान करना होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment