दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत तमाम राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी अपने यात्रियों का सफर आसान करने की तैयारी तेज कर दी है। रेलवे ने 25 जोड़ी स्पेशन ट्रेनें शुरू करने की घोषणा करने  के साथ इनके शुरू होने की तारीखों का भी एलान कर दिया है। इनमें कई ट्रेनों ने तो सोमवार से ही रफ्तार भरनी शुरू कर दी हैं। इनमें डेढ़ दर्जन ट्रेनें तो दिल्ली से विभिन्न राज्यों के लिए रवाना होंगी।

21 जून यानी सोमवार से शुरू हुईं ट्रेनें

  1. 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02011 New Delhi-Kalka Shatabdi Express)
  2. 02012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस  (02012 Kalka-New Delhi Shatabdi Express)
  3. 02017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (02017 New Delhi-Dehradun Shatabdi Express)
  4. 02018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस  (02018 Dehradun-New Delhi Shatabdi Express)
  5. 02005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस  (02005 New Delhi-Kalka Shatabdi Express)
  6. 04515 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल
  7. 04210 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
  8. 4048 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार शताब्दी एक्सप्रेस
  9. 04047 कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस
  10. 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
  11. 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस
  12. 04527 कालका-शिमला एक्सप्रेस
  13. 04529 शिमला-कालका एक्सप्रेस
  14. 04517 कालका-शिमला एक्सप्रेस
  15. 04518 शिमला-कालका एक्सप्रेस
  16. 04505 कालका-शिमला एक्सप्रेस
  17. 04506 शिमला-कालका एक्सप्रेस
  18. 04051 नई दिल्ली-दौरई एक्सप्रेस
  19. 04952 दौरई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  20. 04640 फिरोजपुर कैंट-साहिबजादा अजीत सिंह नगर एक्सप्रेस
  21. 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस
  22. 04233 प्रयागराज संगम-मनकापुर जंक्शन एक्सप्रेस
  23. 04231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस
  24. 04232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस
  25. 04041 दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस

22 जून यानी मंगलवार से शुरू हुई ट्रेनें

  1. 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
  2. 04234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
  3. 04042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस
  4. 04516 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल
  5. 04209 प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस
  6. 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर जंक्शन एक्सप्रेस
  7. 02441 बिलासपुर जंक्शन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 जून से चलेगी
  8. 05054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 28 जून से चलेगी
  9. 05083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 29 जून से चलेगी
  10. 05084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी

1 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

 

  1. 02462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति
  2. 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस
  3. 02013 नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस
  4. 05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

2 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

  1. 05113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  2. 02461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटर श्रीशक्ति
  3. 02014 अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
  4. 02029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस
  5. 02030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
  6. 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दूरंतो
  7. 02266 जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो 3 जुलाई से चलेगी
  8. 04606 जम्मू तवी-योग्नागरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 4 जुलाई से चलेगी
  9. 04605 योग्नागरी ऋषिकेश-जम्मू तवी एक्सप्रेस 5 जुलाई से चलेगी

 

रेल कर्मियों ने घर में रहकर किया योग
उधर, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग शिक्षक ने ऑनलाइन रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को योग का महत्व बताया और इसका अभ्यास कराया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेल कर्मचारियों को योग को जीवन में अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में योग व प्राणायाम को अपनाना चाहिए। इससे मानसिक तनाव दूर होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

उत्तर रेलवे के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से 17 से 21 जून तक आनलाइन योग कार्यक्रम किए गए। इस दौरान रोजाना ऑनलाइन योग अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। दिल्ली मंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह अपने घर में स्वजनों के साथ योग अभ्यास करने की सलाह दी गई थी। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम प्रसारित किया गया जिससे यात्री भी इसे देख सकें।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment