दिल्ली से UP के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

उत्तर रेलवे की ओर से दिल्ली-NCR के रेलवे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दिल्ली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब फिर से धीरे-धीरे शुरू होने लगा है।

गौतमबुद्धनगर के दनकौर स्टेशन पर हाथरस वाली ट्रेन सुबह 7:26 पर मिलेगी, जबकि अलीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन सुबह 7:33 पर मिलेगी। इसके अलावा, टूंडला से आने वाली ट्रेन 10:15 बजे मिलेगी।

दिल्ली से UP के पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग और पूरी लिस्ट

04417 हाथरस-दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस

Date- 1 जून

Timing – सुबह 06.10 बजे से 10.00 बजे

04418 दिल्‍ली- हाथरस अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस

Date- 1 जून

Timing- शाम 05.55 से रात 09.20 बजे

04415 अलीगढ़- नई दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस

Date- 1 जून

Timing- सुबह 06.20 बजे- सुबह 09.25 बजे

04414 नई दिल्‍ली-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस

Date- 1 जून

Timing- शाम 06.20 से रात 09.10 बजे

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment