दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने कहा है कि 7 से 10 जुलाई तक मानसून दिल्ली पहुंच जाएगा लेकिन इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहेंगी और आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

दिल्ली में बरसेंगे बादल

आज यूपी के 16 जिलों में बारिश की आशंका बनी हुई है। जिन 16 जगहों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है उनके नाम हैं लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और बस्ती। इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की भी आशंका व्यक्त की गई है।

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आज से लेकर अगले तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका

Leave a comment