दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश के कारण विमानों का बदला रूट 

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम तेज धूल भरी आंधी चली और झमाझम बारिश हुई थी। दिल्ली में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली की सड़कों पर कई जगह तेज आंधी के वजह से पेड़ गिर गए, जिस कारण उस जगह पर यातायात प्रभावित हुए।

दिल्ली आने वाली एयर इंडिया; विस्तारा को भेजा गया जयपुर

दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण जयपुर भेज दिया गया। मौसम सही होने के बाद विमान को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसी के साथ मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट को और काठमांडू-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया है। दरभंगा-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया गया है।

 

इन फ्लाइट को किया गया जयपुर डायवर्ट

मुंबई-दिल्ली- विस्तारा फ्लाइट

काठमांडू-दिल्ली – एयर इंडिया फ्लाइट

दरभंगा-दिल्ली- स्पाइसजेट फ्लाइट

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment