चिल्ला गांव में पानी के टैंकर का इंतजार

पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में पानी के टैंकर का इंतजार करते लोग। एक स्थानीय कहते हैं, “पानी के टैंकर का कोई निश्चित समय नहीं है, इसीलिए हमें कतारों में खड़ा होना पड़ता है। दो टैंकरों की आवश्यकता है क्योंकि कुछ लोगों को पानी मिलता है जबकि अन्य खाली हाथ रहते हैं। लोगो को दिनों से पानी की दिक्कत हो रही है कुछ लोग पानी लेने के लिए , घंटो तक खड़े रहते है , कुछ लोग यहाँ बिना मास्क के भी दिखे , और सामाजिक दुरी तो कहि मिली ही नहीं।

पानी की समस्या काफी अधिक

इन दिनों पानी की समस्या काफी अधिक है, गांव के कुछ हिस्सों में पानी की पाइप लाइन ही नहीं है। नेता चुनाव में हर बार वादा करते हैं कि वह पानी की समस्या को हल कर देंगे, लेकिन नेताओं को तो वोट से मतलब है, काम चाहे हो या न हो। जल बोर्ड की ओर से एक टैंकर आता है, टैंकर से पानी भरने वालों की संख्या अधिक होती है। इस वजह से कुछ लोग तो बिना पानी लिए निराश वापस लौट जाते हैं, उन्हें मजबूरी में बाजार से पानी खरीदना पड़ता है।

Leave a comment