अपने घर से निकाले जाने पर खोरी के लोगों ने रास्ते पर लगाया जाम

फरीदाबाद खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने दिल्ली सीमा से लगते लालकुआं क्षेत्र में तोड़फोड़ की। इस दौरान 750 से अधिक मकानों को तोड़ा गया है । मौके पर किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है हालाकी खोरी के लोगों ने मुख्य रास्ते पर जाम लगाया हुआ है , इनको रोकने के लिए पुलिस बाल का इस्तेमाल किया ।

सुप्रीम कोर्ट ने सात जून को आदेश किया था जारी

सुप्रीम कोर्ट ने सात जून को आदेश जारी कर नगर निगम और हरियाणा सरकार को लकड़पुर गांव की राजस्व संपदा पर पर बसे खोरी गांव में तोड़फोड़ करने के आदेश जारी किए थे। कोर्ट का आदेश था कि जंगल की जमीन को फिर से जंगल में तब्दील किया जाए। कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए नगर निगम द्वारा गांव में तोड़फोड़ कार्रवाई की जा रही है।

लगभग 750 मकान तोड़े गए

नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई लगातार जारी है। यह आगे भी जारी रहेगी। शनिवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक तोड़फोड़ की गई। इस दौरान लगभग 750 मकान तोड़े गए। कुछ जगह लोगों का आंशिक विरोध देखने को मिला। लेकिन, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। – डॉ. गरिमा मित्तल, आयुक्त नगर निगम

Leave a comment