महान अभिनेता और ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का निधन

महान अभिनेता और ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिनेमा और राजनीति से जुड़े तमाम लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. कई लोगों ने आज उन्हे श्रद्धांजलि दी जिनमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जाहिर किया है.

आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.

Leave a comment