रेलवे की दो जोड़ी पॉपुलर ट्रेनों की सेवा शुरू

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी दो जोड़ी पॉपुलर ट्रेनों की सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया है। रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (Vande Bharat Express) और हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) की सेवा को 21 जुलाई से बहाल कर दिया है

इन गरियों क किया जा रहा है शुरू

इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 12050 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 21.07.2021 से अग्रिम सूचना तक बहाल की जा रही है। वापसी वाली ट्रेन संख्या 12049 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा भी आज से ही शुरू हो रही है।

ये दो ट्रेन भी हो रहीं शुरू

इसके अलावा दो और ट्रेन शुरू की जा रही हैं। उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक, रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल की सेवा दिनांक 21.07.2021 से 29.12.2021 तक और रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल की सेवा दिनांक 22.07.2021 से 30.12.2021 तक बहाल की जा रही है।

Leave a comment