करना होगा यह काम

वित्त मंत्रालय ने एक नया काम्पिटिशन शुरू किया है , इसमें क्रिएटिव लोग सरकार को एक संस्था का नाम , लोगो का डिजाइन और टैग लाइन का सुझाव दे सकते है । इसके लिए सरकार पहले प्राइज़ के रूप में कुल 15 लाख रुपए का इनाम देगी ।

डेवलपमेंट फाइनैन्शल इन्स्टिच्यूशन बनाए जाने की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सितरमन ने इस साल अपने बजट भाषण में एक डेवलपमेंट फाइनैन्शल इन्स्टिच्यूशन ( DFI)बनाए जाने की घोषणा की थी । अब सरकार ने इसे गठित करने का निर्णय लिया है । और यही वजह है की सरकार ने लोगों से एक अच्छा नाम , टैग लाइन और लोगो का डिजाइन का सुझाव देने को कहा है ।

इस साइट पर दे सुझाव

अगर आप DFI का नाम , लोगो , और टैग लाइन का सुझाव देना चाहते है तो ,आपको सरकार के MyGov.in पर जाना होगा और वह इस काम्पिटिशन के लिए अपनी एंटरीज भेजनी होगी । DFI का नाम ,लोगो और टैग लाइन का सुझाव देने के लिए आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है ।

Leave a comment