हरियाणा में भी बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए देश के कई राज्यों में बीते डेढ़ महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं. कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी के बाद कुछ राज्यों में इसे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है वहीं, कई जगहों पर इसमें ढील भी दी गई है. इन सबके बीच देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर #COVID19

हरियाणा में बढ़ा ब्लैक फंगस

ब्लैक फंगस के लगभग 750 मामले आ चुके हैं जिसमें 58 ठीक हो चुके हैं, 50 की मौत हो हुई है और 650 का ईलाज चल रहा है। हमें अभी तक इसके दवा की 6000 से अधिक शीशीयां मिल चुकी हैं जिसमें से 1200 शीशीयां उपलब्ध हैं। अगले 2 दिन में 2000 शीशीयां और आने वाली हैं.
यह नियम लागु

दुकाने खुलने का समय जो पहले सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था वो अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें ऑड-ईवन का नियम लागू होगा। कॉलेज, ITI और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा .

Leave a comment