आयकर विभाग ने हवाला कारोबार के सिलसिले में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। आरोप है कि कई सारी शेल इकाइयों के जरिये पैसों की हेराफेरी की घटना सामने आई थी। यह भी आरोप है कि शेल इकाइयों के जरिये फर्जी खरीद-फरोख्त के बिल बनाए जा रहे थे। इतना ही नहीं, कई तरीकों से बैंक खातों के जरिये इन रकम को इधर-उधर घुमाया जा रहा था। इन इकाइयों को 2 महीनों के बाद बंद कर दिया गया और नई इकाइयां खोल ली गईं।

इस छापे में करीब 1000 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ है। इस छापे के बाद आयकर विभाग ने करीब 14 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग 2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है।

Leave a comment