Pfizer ने सरकार से मांगी फ़ास्ट ट्रैक मंजूरी

अमेरिका ने Pfizer की 12 साल से ऊपर के बच्चों वाक्सिन दी है जो असरदार रही है यही कारन है की अमेरिका की कंपनी फाइजर ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसका कोविड वैक्सीन भारत में कोरोनावायरस के वैरियंट के खिलाफ “उच्च प्रभावशीलता” दिखाता है. यही नहीं विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि देश में संक्रमण और मौतों की विनाशकारी दूसरी लहर के पीछे यही वैरिएंट है. इसीलिए अमीरिका की इस फार्मा कंपनी ने केंद्र सरकार से फास्ट-ट्रैक मंजूरी देने कहा है और इसके अलावा यह कंपनी जुलाई से अक्टूबर के बीच पांच करोड़ खुराक रोल आउट करेगी अगर उसे सरकार मुआवजे के दावों से सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण नियामक छूट देती है।

Leave a comment