बाजार में बेचीं जा रही है फर्जी दवा

देश में 2DG के इमरजेंसी यूज़ के लिए लांच करने के बाद , अब देश में कई  फार्मा कंपनी है जो 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2DG) के नाम पर बाजार में फर्जी दवा बेच रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस एंटी वायरस ड्रग को जून के मध्य में कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा । इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मिलकर विकसित किया है। देश में कोरोना के मरीजों के लिए इसके एमरजेंसी यूज को मंजूरी दी गई है। हलाकि इसे कितने दाम पर बेचा जाएगा  पता नहीं चल पाया है।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एक एडवाइजरी में कहा

2डीजी को अभी मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है यह सिर्फ कोरोना मरीज़ जो काफी गंभीर स्तिथि में है  प्रयोग में है ,  इसकी कीमत भी अभी घोषित नहीं हुई है। कंपनी ने कहा कि इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच में होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका फायदा मिल सके। इसपर अभी ट्रायल करना बाकी है  इसकी कीमत की घोषणा जल्दी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि लोगों को 2डीजी दवा के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी मेसेज से बचकर रहना चाहिए।

Leave a comment