बंधक बना लेते थे फिर लूटपाट किया करते थे

 

दिल्ली में दिनदहाड़े लोगों के घर में घुस, उनके साथ मारपीट कर, लूटपाट करने वाले छह बदमाशों को दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह लोगों को हथियार के दम पर बंधक बना लेते थे फिर लूटपाट किया करते थे। 

 

महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

 

दक्षिण जिला जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार सैदुल्लाजॉब नेब सराय निवासी पीड़ित महिला ने इस बाबत अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि मास्क और ग्लव्स पहने बदमाश कूरियर बॉय बन कर उसके घर में घुस आए और सभी को बन्धक बना लिया। वो अपने साथ चार लाख रुपये, सोने, डायमंड व चांदी(ढाई  किलो) की ज्वेलरी के साथ सीसीटीवी कैमरों को डीवीआर भी ले गए।

 

पूछताछ के बाद आपकी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई

 

मामले की जांच के लिए बनाई गई अचिन गर्ग, स्पेशल स्टाफ प्रभारी गिरीश कुमार व इंस्पेक्टर पीके झा की विशेष टीम ने लगभग 25 किमी तक सीसीटीवी खंगालने के बाद 28 वार्षिय निजामुद्दीन निवासी अरमान नामक बदमाश को धर दबोचा। जिससे पूछताछ के बाद आपकी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई।

 

यह है आरोपियों की पहचान

 

बताते चलें कि आरोपियों में से एक आरोपी 30 वर्षीय शिवकुमार पीड़ित का ड्राइवर चुका है। बाकी चार आरोपियों की पहचान सोनिया विहार निवासी 24 वर्षीय अनिल कुमार और गांव भैनी, चंद्रपाल जिला रोहतक हरियाणा निवासी 29 वर्षीय संदीप उर्फ फौजी, 19 वर्षीय जामिया नगर निवासी मोहम्मद दानिश और 24 वर्षीय नेपाल निवासी विजय राणा के रूप में हुई है।

Leave a comment