लॉकडाउन के दौरान बंद हुए एम्स गोलचक्कर के सुंदरीकरण के काम को एक बार फिर से गति मिली है। एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि 26 जनवरी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। अभी लॉकडाउन के चलते काम रोक दिया गया था। इसके बाद मजदूरों की कमी के चलते भी कुछ दिन काम रुका रहा।

 

biggest water fountain of the Delhi will soon be seen near the AIIMS  roundabout work started again

Source: jagran

 

साल 2018 में एनडीएमसी ने एम्स गोल चक्कर पर राजधानी का सबसे बड़ा फव्वारा लगाने का काम शुरू किया था लेकिन दो साल से लगातार आ रही बाधाओं के चलते प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया था। हालांकि अब प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य पूरे जोरों पर है। काम को पूरा करने में अभी कम से कम तीन महीने और लगेंगे। काम में लगे अधिकारियों ने बताया कि वह ट्रीटेड पानी को गंध से मुक्त और साफ बनाने के लिए बेहद उन्नत तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।

 

 

इस्तेमाल में लाई जा रही मशीन आकार में काफी छोटी होगी। जगह बचाने के लिए इस संयंत्र को फव्वारे के नीचे पंप रूम में लगाया जाएगा। इससे कोई भी गैस उत्सर्जित नहीं होगी। हम पहली बार इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। पानी की सप्लाई के लिए सीपीडब्ल्यूडी से बातचीत चल रही है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment