कीर्ति नगर से द्वारका के बीच चलेगी नियो मेट्रो

डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से द्वारका के बीच चलने वाली लाइट मेट्रो की जगह अब नियो मेट्रो चलाने का फैसला लिया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा इसी माह यह मेट्रो लांच किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसकी सफलता के बाद फेज चार के बाकी बचे हुए बाकी तीन कॉरीडोर पर भी नियो मेट्रो का परिचालन कराया जा सकता है।

यह है नियो मेट्रो की खासियत

बताते चले कि इसके निर्माण में करीब 2000 करोड़ का ही खर्च आएगा। मेट्रो के मुकाबले नियो मेट्रो में कम लागत लगेगी। इसका डीपीआर तैयार करने के लिए डीएमआरसी बोर्ड से अनुमति भी मिल चुकी है। ट्रेन की खासियत की बात करें तो इसमें स्पीड लिमिट, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, सेंसर्स होता है। इसमें तीन सेट होते हैं और सभी कोच 12 मीटर लम्बे और 2.5 मीटर चौड़े होते हैं।

Leave a comment