बैंक में अगर काम हो तो पहले देख लें यह लिस्ट, जुलाई के महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

देशभर में बाकी बचे जुलाई के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। देश के विभिन्न राज्यों में त्योहारों के कारण 9 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 5 दिन वीकंड की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे।

RBI के अनुसार अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों की छुटियां तय होती है। जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है, सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में छुट्टियों के दिन कामकाज नहीं होगा। बाकी राज्यों में कामकाज चलता रहेगा। इसलिए अगर इस दौरान आपको बैंक में कोई काम है तो पहले यह छुटि्टयों की लिस्ट चेक कर लें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।

देखिये जुलाई के बाकी दिनों में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 

10 जुलाई – दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 जुलाई – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

12 जुलाई – रथ-यात्रा त्यौहार के कारण भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे

13 जुलाई – भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

14 जुलाई – Drukpa Tshechi को कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

16 जुलाई – हरेला त्यौहार के कारण देहरादून में बैंक बंद रहेंगे

17 जुलाई – U Tirot Sing Day/Kharchi Puja के कारण अगरतला-शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

18 जुलाई – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

19 जुलाई – Guru Rimpoches Thungakar के गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक

20 जुलाई – बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे

21 जुलाई– अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद की छुट्टी

24 जुलाई – चौथे शनिवार की छुट्टी

25 जुलाई – रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

31 जुलाई – केर पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment