covid-19 negative test result के बावजूद positive पाएं गए थे यात्री
Dubai में कुछ भारतीय यात्रियों को covid-19 negative test result के बावजूद positive पाया गया था। जिसके बाद दुबई ने उन labs पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां से उन यात्रियों ने टेस्ट कराए थें।
इन labs पर है प्रतिबन्ध
जयपुर की सूर्या लैब, केरल की सभी माइक्रो हेल्थ लैब, दिल्ली की डॉ. पी भसीन पैथलैब और नोबल डायग्नोस्टिक के आरटीपीसीआर टेस्ट दुबई में मान्य नहीं होंगे।
Attention Passengers travelling to Dubai! pic.twitter.com/uxPAmsA60U
— Air India Express (@FlyWithIX) September 29, 2020
वरना जाने की अनुमति नहीं मिलेगी
एयर इंडिया ने यह दिशा निर्देश जारी किया गया है कि दुबई जाने वाली यात्री इन labs में कोरोना का जांच नहीं कराएं अन्यथा उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।