नोएडा। अगर आप अपने सपनों का घर बनना चाहते हैं तो दिल्ली से सटे यूपी के जिले में बेहद कम दाम में खरीदिए प्लाॅट। जी हाँ गौतमबुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने प्लाॅटों की स्कीम सोमवार को लाँच कर दी है। इन प्लाॅटों को दो श्रेणियों में बाँटा गया है। जिसके अंदर 345 प्लाॅट सामान्य श्रेणी के लिए तो वहीं 76 प्लाॅट किसानों के लिए आरक्षित किए गये हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा लाॅन्च की गई इस 440 आवासीय भूखंडों की इस योजना में 60, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर साइज के प्लाॅट शामिल हैं। जिसमें प्रत्येक साइज के प्लाॅट के लिए आरक्षित और सामान्य लोगों के लिए आवेदन राशि अलग है।

इन प्लाॅटों की सभी स्कीमों पर 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन स्कीमों का ड्राॅ मई तक निकाला जाएगा। तो देर मत कीजिए और आज ही इस अवसर का लाभ उठाकर आवेदन कीजिए। आवेदन में नाम आने पर आवंटी को 10 फीसदी रकम जमा करनी होगी जो लकी ड्राॅ ना निकलने पर कुछ दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

क्या है आकर्षण

 

• नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी महज 15 मिनट।

• बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट चंद मिनट दूर

• आने वाले समय में फिल्म सिटी और एयरपोर्ट के बनने से यह आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।

 

कितनी है आवेदन राशी

 

60 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 50,600 तथा सामान्य वर्ग के लिए 1,01,200 है।

90 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 50,600 तथा सामान्य वर्ग के लिए 1,51,800 है।

120 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 1,01,200 तथा सामान्य वर्ग के लिए 2,02,400 है।

300 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 2,48250 तथा सामान्य वर्ग के लिए 4,96,500 है।

500 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 4,13,750 तथा सामान्य वर्ग के लिए 8,27,500 है।

1000 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 8,27,500 तथा सामान्य वर्ग के लिए 16,55,000 है।

2000 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 1,65,500 तथा सामान्य वर्ग के लिए 3,31,000 है।

4000 वर्ग मीटर प्लाॅट पर आवेदन राशि आरक्षित वर्ग को 50,600 तथा सामान्य वर्ग के लिए 6,62,000 है।

 

स्टार्टअप के लिए 20 फीसदी आरक्षण

 

प्राधिकरण ने स्टार्टअप को मौका देते हुए सभी श्रेणियों में 20 फीसदी आरक्षण रहेगा। इसके लिए औद्योगिक योजना भूखंड के तहत आवेदन करने के लिए 2019-20 जीएसटी रिटर्न देना अनिवार्य रहेगा। स्टार्टअप में आवेदन के लिए डिपार्टमेंट फाॅर प्रमोशन आॅफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आइसीसीआइ बैंक के इन ब्राँचों से करें आवेदन

• ग्रेटर नोएडा में ओमेगा 1, पी-2 शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, सेक्टर बिल्डर्स एरिया, ग्रेटर नोएडा (नोडल ब्रांच)

• दिल्ली में 9 ए, फेप्स बिल्डिंग, कनाॅट प्लेस, नई दिल्ली

• नोएडा में के-1 सीनियर मॉल, सेक्टर-18 नोएडा

• लखनऊ में शालीमार टावर 31/54 एमजी मार्ग, हजरतगंज

• फरीदाबाद में 17-19 रामनीक कॉम्प्लेक्स, तिकोना पार्क एनआईटी 1

• गुरुग्राम में एसीईओ 18-19 हूडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 14

• आगरा में 51 ताज रोड आगरा, सदर बाजार

तो बस देर किस बात की अपने सपनों का अासियान का नाप-जोख करके ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2021 है।

 

Leave a comment