दिल्ली मेन नयीं सुविधा:

दंपती के कोरोना संक्रमित होने पर बच्चों को रखने की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव व नेगेटिव बच्चों के लिए वार्ड बनाए गए हैं। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि इस वार्ड में बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बृहस्पतिवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

 

बच्चों के लिए पूर्ण व्यवस्था:

वार्ड में गुब्बारे, झूले, छोटा भीम सहित कई काटरून वाले खिलौने, अलग-अलग रंगों की कुर्सियां व रंगीन कारपेट देखकर शायद ही कोई इसे अस्पताल का वार्ड समङो। देखने में किसी प्ले स्कूल जैसा नजारा है। एक गैर सरकारी संगठन डॉक्टर्स फॉर यू के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की गई है।

 

अभी क्या हैं स्थिति:

मौजूदा समय में यहां कुल 40 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें 17 बच्चे कोरोना नेगेटिव वार्ड में भर्ती हैं। शेष 23 संक्रमित बच्चों को अलग वार्ड में रखा गया है। कोरोना से पीड़ित ज्यादातर बच्चों में हल्का संक्रमण होता है। डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित बच्चों व कोरोना नेगेटिव बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment