कहने को दिल्ली में तो लाखों सीसीटीवी कैमरे हैं और हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे केंद्र और राज्य सरकार दोनों करती हैं लेकिन कई बार दिल्ली में ऐसी ऐसी घटनाएं हुई है जिसने पूरे देश को शर्मसार किया है और झकझोर दिया है.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से रात के 11:15 पर 2 सितंबर 2020 को यह वीडियो एक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और हर तरीके से दिल्ली में घूम रहे ऐसे जानवरों को बेनकाब करने का कोशिश किया गया है.
सड़क पर खुलेआम ऐसे जानवरी प्रवृत्ति अपनाने वाले गाड़ी का डिटेल इस प्रकार है जो हम आप को साझा भी कर रहे हैं. उम्मीद है पुलिस के आला अधिकारियों तक बात पहुंचेगी और व्यक्ति का नशा भी उतरेगा.
एक बार आप पूरे मामले का Video भी चाहे तो देख ले:
Drinking openly on roads and ready to fight in DELHI. Nanda was with his wife and this is their behaviour.
Paschim Vihar,Delhi 02/09/2020 11:15pm@CPDelhi @ArvindKejriwal @GautamGambhirAll details here: https://t.co/Pd6QxRxIAd pic.twitter.com/NNCbiMiaXI
— Delhi Breakings (@DBreakings) September 3, 2020