दिल्ली में लोगों के लिए  नया व्यवस्था शुरू किया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड अब नई व्यवस्था के साथ लोगों को घर में आर ओ वाटर की सप्लाई देगा. इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल बोर्ड के तरफ से प्रस्तुत की गई है.

जल बोर्ड ने कहा है कि दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर पानी काफी कम गहराई पर ही उपलब्ध है और वहां का पानी मोटर के जरिए निकालकर सीधे तौर पर नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह पानी काफी खारा होता है और साधारण आरो लगाकर घरवाले इसका इस्तेमाल करें इसके लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता है क्योंकि उसमें ज्यादातर पानी बर्बाद हो जाता है.

 

दिल्ली जल बोर्ड ऐसे इलाकों में अपना खुद का बड़ा RO संयंत्र लगाएगा जिसमें पानी की बर्बादी सबसे कम होगी और बर्बाद होने वाले पानी को दूसरे अन्य कामों के लिए सप्लाई कर दिया जाएगा.

 

इन संयंत्र से निकले हुए जल को कंटेनर के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जाएगा और घरों में डायरेक्ट सप्लाई भी दी जाएगी.

 

अभी नए प्लानिंग के अनुसार हर 500 घरों के बाद एक ऐसा दिल्ली जल बोर्ड का RO होगा, जो पूरे मोहल्ले में सप्लाई की जिम्मेदारी लेगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment