दिल्लीे में लगातार बढ़ते कोरोना के चलते रात 10 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू और शनिवार व रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन के आदेश दिए गए हैं। इसके चलते दिल्ली में मेट्रो के परिचालन पर भी विचार विमर्श से किया गया है।

15 मिनट पर मिलेगी मेट्रो.

सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर। कोविद -19 कन्टोंनमेंट जोन के अंतर्गत, मेट्रो सेवाएं सप्ताहांत में पूरे नेटवर्क पर 15 मिनट के हेडवे के साथ उपलब्ध होंगी, जो 17 और 18 अप्रैल 2021 को चलेंगी।

इसके चलते दिल्ली मेट्रो ने दो खंड, जहां नेटवर्क में एक द्विभाजन होता है यानी, ब्लू लाइन का नोएडा / वैशाली खंड और ग्रीन लाइन का कीर्ति नगर / इंद्रलोक खंड, हेडवे डबल हो जाएंगे यानी इन वर्गों में हर 30 मिनट के बाद सेवाएं उपलब्ध होंगी।

 

अस्पताल पड़ रहे अब कम.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्थिति गंभीर हो गई है। हास्पिटल में अभी से कोरोना बेडों की संख्या में कमी नजर आने लगी है।

 

Leave a comment