दिल्ली में घर की की ख्वाइश रखने वालों के लिए खुशखबरी ।

दिल्ली विकास प्राधिकरण 2021 की आवासीय योजना के तहत पिछली बार जिन लोगो को काफी प्रयास के बाद भी निराशा हाथ लगी थी ,उनके सब के लिए एक बोहोत अच्छी खबर सामने आई है । दिल्ली में अपने आशियाने के सपने बुनने वालों के लिए ये कोई सुनहरे मौके से कम नहीं है।

 

300 DDA फ़्लैट्स में से लेने का मौक़ा.

बता दें की इस बार 300 फ्लैटों का एक मिनी ड्रा आयोजित करने जा रही है जिसमे 500 लोगों को मौका मिलेगा । यह ड्रा पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगा और इसमें वेटिंग लिस्ट वाले आवेदकों की पूरी लिस्ट अपलोड है ।सूत्रों की माने तो डीडीए अगले 25 अगस्त को एक स्पेशल ड्रा निकलेगी ।

 

1354 flats के साथ आवेदन.

बताते चले की इस साल 2 जनवरी को डीडीए ने पहला हाउसिंग स्कीम लॉन्च किया गया था, जिसका ड्रा 10 मार्च को निकाला गया। जिनमे कुल 1,354 फ्लैट्स शामिल थे. यह ड्रा पूरी तरीके से ऑनलाइन रहेगा आवेदन, भुगतान और आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन की गई है।

Leave a comment