कोच की सीट पर पहले ही स्टीकर लगा दिए गए हैं। कोरोना के कारण 22 मार्च से मेट्रो का संचालन पूरी तरह से बंद है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जाएगी। कोरोना को देखते हुए अब हर स्टेशन पर 30 सेकेंड तक मेट्रो रोकी जाएगी ताकि लोग आराम से प्रवेश कर सकें। 

हर कोच में 50 सवारी ही बैठेगी 
अधिकारियों ने बताया कि एक कोच में 40 से 50 सवारियों के ही बैठने-खड़े होने की अनुमति होगी। अभी एक कोच में 120 सवारी सफर करती हैं। एक ट्रेन में 6 कोच हैं।  एक-एक सीट छोड़कर सवारियों को बैठाया जाएगा.

नोएडा-द्वारका लाइन पर नोएडा क्षेत्र में यह गेट खुले रहेंगे
1-सेक्टर-15-
-गेट नंबर-प्रवेश कर सकेंगे-इंडियन ऑयल इमारत की ओर
-गेट नंबर-3-बाहर निकल सकेंगे 

2-सेक्टर-16 स्टेशन
-गेट नंबर-2-प्रवेश कर सकेंगे-डब्लूटीओ ऑफिस की इमारत के सामने से
-गेट नंबर-3-बाहर निकल सकेंगे 

3- सेक्टर-18
गेट नंबर-2-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होगा-सेक्टर-18 मार्केट की ओर

4-सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन
गेट नंबर-1-प्रवेश कर सकेंगे-कैप्टन विजयंत थापर मार्ग रास्ते पर
गेट नंबर-3-बाहर निकल सकेंगे

5-सेक्टर-38 गोल्फ कोर्स
गेट नंबर-1-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होगा-सेक्टर-37 की ओर

6-सिटी सेंटर
गेट नंबर-1-प्रवेश कर सकेंगे-लॉजिक्स मॉल की ओर
गेट नंबर-3-बाहर निकल सकेंगे

7-सेक्टर-34
गेट नंबर-2-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होगा-केंद्रीय विहार अपार्टमेंट की ओर

8-सेक्टर-52
गेट नंबर-2-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे-एक्वा लाइन की ओर

9-सेक्टर-61
गेट नंबर-2-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे-सेक्टर-71 की ओर

10-सेक्टर-59
गेट नंबर-1-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे-यूफ्लेक्स कंपनी की ओर

11-सेक्टर-62
गेट नंबर-1-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे- फोर्टिस अस्पताल की ओर

12-इलेक्ट्रॉनिक सिटी
गेट नंबर-2-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे-हल्दीराम-जिंजर होटल की ओर

नोएडा-जनकपुरी-मजेंटा लाइन
1-ओखला पक्षी विहार
गेट नंबर-3-प्रवेश व बाहर निकलना, दोनों इसी गेट से होंगे-सुपरनोवा इमारत की ओर

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment