26 जुलाई से शुरू होगी यूजी-पीजी दाखिला प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी में दाखिले की शुरुआत 26 जुलाई से शुरू होने जा रही है। यूजी के प्रवेश परीक्षा आधारित नौ कोर्स के लिए 26 जुलाई से ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि अन्य कोर्स में दाखिले अगस्त से शुरू होंगे।

ऑनलाइन होंगे दाखिला प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट स्तर के नौ कोर्सेज व पीजी कोर्सेज में दाखिला प्रक्रिया जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना जताई गई थी। डीयू दाखिला समिति से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, दाखिले को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही पीजी कोर्सेज की 12 हजार सीटों पर भी दाखिले इसी दिन से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। इसको लेकर शनिवार को अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

इन नौ कोर्स में प्रवेश परीक्षा आधारित होते हैं दाखिले

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एफएआई), बीए-ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स, बीटेक (आईटी एंड एम), बीए-ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन (हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स), बीए-ऑनर्स एमएमसी, बीए-ऑनर्स म्यूजिक व पांच वर्षीय जर्नलिज्म प्रोग्राम।

Leave a comment