कोरोना मरीजों के लिए फैबीफ्लू की दवाई मुफ्त में

कोरोना के कहर के बीच दवा और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के लिए एक अछि खबर यह है की बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जरूरतमंद मरीजों को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली फैबीफ्लू (Fabiflu) दवाई मुफ्त देने का ऐलान किया है. ईस्ट दिल्ली में गौतम गंभीर इस दवाई को मुफ्त में बात रहे है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर बहुत से लोग दवा की पर्ची लेकर दवा के लिए पहुंचे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ”हमें डॉक्टर ने फेबी फ्लू टैबलेट लाने को कहा है। यह दवा कहीं भी उपलब्ध नहीं है। यहां यह टैबलेट मुफ्त में दी जा रही है।”

दिखाना होगा आधार और डॉक्टर का पर्चा

गंभीर ने ट्वीट किया है, ‘पूर्वी दिल्ली के लोग ‘Fabiflu’ मेरे कार्यालय (2, जाग्रति एन्क्लेव) से 10 से 5 के बीच मुफ्त में ले सकते हैं. अपना आधार और डॉक्टर की पर्ची ले साथ लेते आएं.’ यानि की अगर लोगों को दवाई छाए तोह उनके पास डॉक्टर का पर्चा होना छाए की वह संक्रमित है साथ ही आधार कॉपी होनी चाहिए। गंभीर ने कहा -आप जागृति जाकर देख लें हम किस तरह से फेबी फ्लू बांट रहे हैं। लोग अपना आधार और दवा की पर्ची लेकर आएं। जितनी टैबलेट की जरूरत है, हम मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं। जितने दिन हम चला पाएंगे चलाएंगे। हमारी कोशिश है कि गरीबों की जिंदगी बच जाए, उनको फेबी फ्लू मिल जाए

गंभीर ने दवाई के जमाखोरी के आरोप पर कहा –

यदि किसी वितरक से प्राप्त की गई कुछ 100 स्ट्रिप्स मुफ्त में दी जा रही हैं, तो क्या इसे जमाखोरी कहा जा सकता है? फैबिफ्लू के कुछ स्ट्रिप्स प्राप्त हो रहे हैं तोह इसमें क्या दिक्कत है ? आप मुझे गलत कह सकते हैं, लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए मैं सब कुछ करूंगा: भाजपा सांसद गौतम गंभीर
.दरअसल दुकानों में इस दवाई की काफी किल्लत है ऐसे में रजनीतिक पार्टियों ने इनसे सवाल कर दिया की उन्हें यह दवाई कहा से मिल रही है तो उसपर उनका कहना है की जमाखोरी कर भी अगर वह लोगों की जान बचा रहे है तो उसमे कुछ बुराई नहीं है।

Leave a comment