न्यूनतम बैलेंस की सीमा 5000 से घटाकर तीन हजार हुई

होम और ऑटो लोन 50 तक की सस्ती दरों पर मिलेंगी क्योंकि एसबीआई कर्ज की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने वाला है। साथ ही मेट्रो शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 5000 से घटाकर तीन हजार कर दी गई है और न्यूनतम बैलेंस से कम बैलेंस रखने पर कम पैसा लगेगा।

 

गाड़ी के अधूरे कागजात वालों को ई चालान भेजा जाएगा

दिल्ली में 2019 से पहले की गाड़ियों में हॉट सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवश्यक होगा अन्यथा 1 से 5000 तक का जुर्माना लगेगा। हर राज्य में डीएल और अलसी का रंग वह प्रिंटिंग समान होगा। गाड़ियों की चेकिंग इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिए की जाएगी और अधूरे कागजात वालों को ई चालान भेजा जाएगा ड्राइविंग के दौरान फोन यूज करने पर एक से 5000 तक का जुर्माना लगेगा।

 

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का आज आखिरी तिथि

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को 7 साल पूरे किए बिना ही उनकी मौत की स्थिति में उनके परिवार को पेंशन मिलेगा। 30 सितंबर यानी आज के बाद से उज्ज्वला योजना में रसोई गैस सिलेंडर फ्री में नहीं मिलेंगे और राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का आज आखिरी तिथि है।

 

अटल पेंशन वाले करें अपना खाता नियमित

अटल पेंशन योजना वालों को अपना खाता नियमित ना करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। 2018 19 की आयकर रिटर्न जुर्माने के साथ भरने की आज लास्ट डेट है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment