दिल्ली। आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो को पढ़ने के लिए दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम थाने में हाइटेक लाइब्रेरी की व्यवस्था की गयी है। इस लाइब्ररी की शरुवात थाना प्रभारी राजेश कुमार नें किया है। इस कार्य में उनके साथ गरीब बच्चो की शिक्षा में सहयोग कर रहे गैर सरकारी संगठन भी जुड़ रहे हैं। इस लाइब्रेरी की शरुवात जनवरी में हुआ थी तबसे आसपास के गरीब बच्चे यहाँ आकर अपनें पसंद की किताब को लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते है। यदि उन्हें कोई समस्या होती है पढ़ने में तो उनकी सहायता पुलिस अफसर करते रहते है।

इस नेक काम के लिए  गोवा में एशिया पैसिफिक चैंबर आफ कामर्स की तरफ से इनोवेशन एजुकेशन की कैटेगरी में एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया है। लाइब्रेरी में  4300 से अधिक किताबें हैं। इनमें एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम और तैयारियों से संबंधित मैग्जीन शामिल हैं। स्मार्ट क्लास की सुविधा वाली इस लाइब्रेरी में 100 छात्रों के बैठने की सुविधा है और हर दिन की जानकारी के लिए दिल्ली से प्रकाशित अखबार भी मौजूद रहते हैं। लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए काफी शांतिपूर्ण माहौल दिया जाता है। यहाँ तक कि कौन सी किताबें पढ़े और जिस विभाग में रुचि हो उस विभाग में जानकारी के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था है। इस नेक काम के लिए थाना प्रमुख को लोगो से बहुत सराहना मिली है।

Leave a comment