एक तरफ जहां कोरोना के मामलों ने सभी राज्यों को मुश्किल में ला खड़ा कर दिया है वहीं दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना के मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में मात्र 2 घंटे की ही ऑक्सीजन ने बची थी जिससे सभी रोगियों की जान को ख़तरा था।

 

Free ऑक्सिजन ले जाए यहाँ से.

 

गंगाराम अस्पताल में पहुंची ऑक्सीजन

अब ये भी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में टैंकरों की मदद से ऑक्सीजन सप्लाई की गई जिसके कारण 60 से भी अधिक कोरोना के गम्भीर रोगियों की जान बच गई है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर इसी तरह के हालात दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भी हैं। वहीं अन्य राज्यों की भी ऑक्सीजन की मांग बरकरार है जिसको लेकर केन्द्र सरकार भरसक प्रयास कर रही है।

कोर्ट की भी है नजर

वहीं दूसरी तरफ कल हाईकोर्ट द्वारा केन्द्र सरकार को फटकार लगाई गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र को केन्द्र से ऑक्सीजन सप्लाई जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही थी। इन तमाम मसलों पर कोर्ट की भी नजर बनी हुई है।

 

Leave a comment