दिल्ली को मिली खुशखबरी

 

कोरोना और प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई है इसकी जानकारी देने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीट के द्वारा बधाई देते हुए दिया। मुख्यमंत्री के अलावा मनीष सिसोदिया ने भी उसकी जानकारी ट्विटर के द्वारा दी है।

 

अच्छे शहरों की लिस्ट में मिला 62 वा स्थान

 

बता दें कि वैंकुवर स्थित कंपनी रेजोनेंस कंसल्टेंसी लिमिटेड की ओर बनाए गए दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट में राजधानी दिल्ली में भी अपना रुतबा दिखाया है। दिल्ली का 62 वां स्थान प्राप्त हुआ है। टॉप टेन शहरों के नाम लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस, मॉस्को, टोक्यो, दुबई, सिंगापुर, बार्सिलोना,  लॉस एंजिल्स और मैड्रिड है। 

 

इन आधारों पर की गई है रैंकिंग

 

यह रैंकिंग वेदर, टूरिस्टों के आकर्षण केंद्र वाले स्थानों की संख्या, कोरोना के मामले, बेरोजगारी, डायवर्सिटी आदि जैसे 25 फैक्टर्स को ध्यान में रखकर की गई है। इस बाबत मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली निवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है। सभी ने इसके लिए पिछले 6 वर्षों से काफी मेहनत की है। दिल्ली में हो रहे सकारात्मक बदलाव दुनिया की नजर अपनी और आकर्षित करते हैं।

Leave a comment