कोरोना के मामलों में  वृद्धि का प्रदूषण भी एक कारण था

 

नवंबर के शुरुआत से ही कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण की भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। प्रदूषण का मुख्य वजह पराली जलाना था। अब अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि का प्रदूषण भी एक कारण था। 

 

प्रदूषण के कारण इन मौतों का स्तर और बढ़ गया

 

बताते चलें कि यही बात दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से तो मौतें हुई रही थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इन मौतों का स्तर और बढ़ गया। 

 

क्या है अध्ययन का परिणाम

 

हालांकि अब कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी आई है और मृत्यु दर भी कम हो रही है। बताते चलें कि कोरोना और प्रदूषण को लेकर इटली में एक अध्ययन किया गया था, जिसमें यह बात सामने आई है कि पीएम 2.5 कणों के साथ मिलकर कोरोना तेजी से फैलता है। इससे मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी होती है। 

 

Leave a comment