करीब 2 दिन पहले ही दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद से ही दिल्ली एनसीआर की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि अब हवा में दम घुटने लगता है।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और इसके कारण ही दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है।

सोमवार को गाजियाबाद समेत दिल्ली के 9 इलाके रेड जोन में शामिल हो गए हैं इन सभी जगहों पर एयर इंडेक्स 300 को पाकर बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है ।

 

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश ,पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा व केसरी दिल्ली के सीमावर्ती इलाके हैं और यहां पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए दिल्ली में हवा काफी दम घोटूं होने लग गई है।

ये है Red Zone की लिस्ट.

  1. आनंद विहार 307 बहुत खराब
  2. बवाना 306 बहुत खराब
  3. डीटीयू 307 बहुत खराब
  4. आइटीओ 313 बहुत खराब
  5. पटपड़गंज 307 बहुत खराब
  6. विवेक विहार 354 बहुत खराब
  7. वजीरपुर 304 बहुत खराब
  8. अशोक विहार 302 बहुत खराब
  9. जहांगीरपुरी 320 बहुत खराब

 

अगर आप इन इलाक़ों में रहते हैं हैं तो अपनी सेहत हेतुं विशेष सतर्क रहने की ज़रूरत हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment