23 मई को 2 बजे तक उपलब्द नहीं होंगी RBI ग्राहकों को पैसों की लेनदेन की सुविधा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। RBI ने इस बीच देश में डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए एक सूचना जारी की है। टेक्निकल अपग्रेड के चलते केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 23 मई को कुछ घंटों के लिए ग्राहकों के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

23 मई को उपलब्ध नहीं होगी NEFT की सुविधा

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 22 मई 2021 को यह टेक्निकल अपग्रेडेशन कारोबार बंद होने के बाद होगा। 22 मई खत्म होने के बाद रात 12 बजे से लेकर 23 मई को दोपहर 2 बजे तक RBI ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

NEFT सर्विस के परफॉरमेंस और रिजीलिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह टेक्निकल अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इसलिए अगर RBI ग्राहकों को NEFT के जरिए पैसों का लेनदेन करना है, तो देर न करें और 23 मई से पहले कर ले।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment