यात्रा करते वक़्त न बरते लापरवाही, करे नियमों का पालन

यात्रा करते वक़्त ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आए दिन बहुत से लोगों की मौत का कारण बनती है। सरकार के द्वारा अनेकों नियम बनाने के बावजूद लोग लापरवाही का परिचय देते हैं। कुछ ऐसी ही लापरवाही दिखी एनएच-9 स्थित शिप्रा अंडर पास कट पर जिसके कारण नोएडा स्थित निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत पुनीत अग्रवाल को अपनी जान गवानी पड़ी।

उल्टी दिशा में आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर लगी

बताते चले कि 31 वर्षीय पुनीत अग्रवाल मूलरूप से लखनऊ के निवासी हैं। वो अपने दो साल के बेटे, पत्नी और माँ के साथ नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक सोसाइटी में रहते थें। शुक्रवार देर रात करीब पौने तीन बजे वो अपनी कार से अपने घर लौट रहे थे। तभी शिप्रा अंडर पास कट पर टर्न लेते समय सामने से उल्टी दिशा में आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर लगी।

जोरदार टक्कर के कारण कार की बैटरी में आग लग गई

जोरदार टक्कर के कारण कार की बैटरी में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में भी आग लग गई। मदद करने के बजाए ट्रक चालक भागते बना। सुचना मिलते ही पुलिस उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment