तमाम तरह के बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देख उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि कोरोना इलाज़ देने वाले निजी अस्पतालों में सारी सुविधाएं व्यवस्थित हैं या नहीं। तमाम तरह के बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा उसके हिसाब से आगे की कार्यवाई की जाएगी।

छोटी सी खामी भी जानलेवा साबित हो रही

हालांकि अस्पताल प्रबंधक नियमों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं होने का दावा करते हैं लेकिन फिर भी छोटी सी खामी भी जानलेवा साबित हो जाती है और ऐसा देखा गया है कि निर्धारित रकम से ज्यादा वसूलते हैं। इन सारी बातों को चेक करने के लिए कमेटी का होना जरूरी है। अभी फिलहाल फोर्टिस, जेपी, कैलाश आदि अस्पतालों में कोरोना मरीज़ो का जाँच किया जा रहा है।

मामले बढ़े, टेस्ट के नाम पर वसूला ज्यादा पैसा

बता दें कि नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21307 से भी ज्यादा हो चुकी है। बताया गया कि शनिवार को गौतम नगर में 72 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना मौत के बाद अगली सुबह ही वहाँ 162 नए मरीज़ और मिल गए। यह स्तिथि और भयावह होती जा रही है। टीम कई अस्पतालों में कोरोना टेस्ट के नाम पर ज्यादा रकम लेने वालों पर भी शिकंजा कसेगी।

Leave a comment