त्योहार के दिनों में प्रदर्शन की वजह से पंजाब के साथ ही राजस्थान व मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग दिवाली व छठ अपने परिवार के साथ मना सकें इसके लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, लेकिन प्रदर्शन की वजह से इन्हें रद करना पड़ रहा है।

किसानों के प्रदर्शन की वजह से 24 सितंबर से पंजाब में ट्रेनों का परिचालन बंद है। वहीं, राजस्थान में गुर्जर आंदोलन से कई ट्रेनें रद करनी पड़ रही है।

  • कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस,
  • कोटा-देहरादून एक्सप्रेस और कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस रद कर दी गई है।
  • पश्चिमी एक्सप्रेस,
  • हजरत निजामुद्दीन-मडगांव विशेष,
  • हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद विशेष,
  • गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल विशेष,
  • बांद्रा टर्मिनल-कानपुर,
  • पुने-हजरत निजामुद्दीन,
  • बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ विशेष,
  • नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल विशेष,

 

  • हजरत निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल विशेष,
  • हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर विशेष,
  • नई दिल्ली-इंदौर विशेष,
  • रामनगर-बांद्रा टर्मिनल विशेष,
  • अमृतसर-मुंबई सेंट्रल विशेष,
  • पटना-अहमदाबाद विशेष,
  • त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली विशेष,
  • अहमदाबाद- हजरत निजामुद्दीन विशेष सहित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ रहा है।

 

मार्ग बदलने की वजह से ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। साथ ही नियमित मार्ग के कई स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। ट्रैक खाली होने के बाद ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर रेल प्रशासन राज्य सरकारों के संपर्क में है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment