पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम ठिकानों पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में सेना का जवान शहीद हो गया.

 

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी के पास बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सेना की 10 जेएके राइफल्स इकाई का हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिंह एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.

 

बता दें कि बुधवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए थे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment