उत्तराखंड में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। हिमपात के बाद शहर के संपर्क मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गो में फिसलन बनी हुई है। इस कारण वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी सामने आ रही है। पुलिस ने दुर्घटना की आशंका को देखते हुए शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। नैनीताल आने वाले वाहनों को काठगोदाम, कालाढूंगी और ज्योलीकोट पर ही रोक दिया जाएगा। शहर के भीतर यातायात सुगम होने के बाद ही वाहनों को नैनीताल में एंट्री मिल पाएगी।

Snowfall%20In%20Nainital1(2) दिल्ली से ऊतराखंड, नैनीताल के तरफ़ जा रहे हैं तो ध्यान दें, अभी नही मिलेगा आपके गाड़ी को Entry

गुरुवार सुबह से ही नैनीताल में बर्फबारी शुरू हो गई थी। दो दिन तक बर्फबारी का क्रम जारी रहा। जिस कारण सड़कों में यातायात भी अवरुद्ध हो गया। शुक्रवार देर रात मौसम खुलने के साथ ही पाला गिरने से मुश्किलें और बढ़ गई। शहर के आंतरिक मार्गों के साथ ही संपर्क मार्गो में अभी फिसलन बनी हुई है। जिस कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने शहर में वाहनों एंट्री प्रतिबंधित कर दी है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि भवाली मार्ग बर्फबारी के कारण अभी भी बंद पड़ा है। जिसे लोनिवि द्वारा खुलवाया जा रहा है।

बताया कि शहर के भीतर आंतरिक मार्गों में भारी फिसलन बनी हुई है। जिस कारण हल्द्वानी मार्ग में अभी फिलहाल यातायात रोक दिया गया है। बताया कि हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले वाहनों को काठगोदाम पर ही रोक दिया जाएगा। यदि वाहन ऊपर आ भी गए तो ज्योलीकोट से ऊपर वाहनों को नैनीताल की ओर एंट्री नहीं दी जाएगी। इधर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को कालाढूंगी पर ही रोका जा रहा है। कालाढूंगी से ऐसे ही वाहनों को भीतर की ओर एंट्री दी जा रही है जिनके घर कालाढूंगी और नैनीताल के बीच में हो। नैनीताल की ओर आने वाले वाहनों को मंगोली पर भी रोका जा रहा है।

यातायात सुचारू होने में कम से कम लगेंगे पांच घंटे 

शहर के भीतर और संपर्क मार्गो में जमी बर्फ पर को हटाने के लिए लोनिवि ने बुलडोजर तैनात कर दिए है। मगर मार्गों और सड़क किनारे फसे वाहन राहत कार्य मे भी परेशानी खड़ी कर रहे है। अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि  बारापत्थर से कालाढूंगी, बारापत्थर से हाई कोर्ट, एटीआई रोड और भवाली नैनीताल रोड में बुलडोजर द्वारा बर्फ हटाई जा रही है। बताया कि यातायात सुचारु होने में कम से कम पांच घंटे का समय लग जाएगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com