Noida सेक्टर-71- 51 चौराहे पर बने अंडरपास की होशियारपुर से बाबा बालक नाथ मंदिर की ओर जाने वाली एक लाइन बुधवार को वाहन चालकों के लिए खोल दी गई। देर रात तक इस अंडरपास में फिनि¨शग का काम पूरा किया गया। अंडरपास की बाबा बालक नाथ मंदिर से होशियारपुर तक की दूसरी लाइन शुक्रवार को खोली जा सकती है। इस रास्ते में कुछ कार्य अभी शेष है।

 

बता दें कि सेक्टर-71, 72, 51, 52 क्रासिंग पर 59 करोड़ खर्च की लागत से अंडरपास का निर्माण किया गया है। यह अंडरपास छह लेन का है, जिसकी लंबाई 780 मीटर है। अंडरपास देरी से पूरा होने की वजह अंडरपास में मेट्रो के पिलर का होना था। इससे अंडरपास की लागत छह करोड़ 77 लाख रुपये बढ़ गई। वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि अंडरपास बनने से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित किसान चौक से नोएडा कालिंदी कुंज तक का सफर आसान हो जाएगा। अंडरपास के ऊपर से सीधे सेक्टर-61 साईं मंदिर से सेक्टर-76 की ओर जाने वाला रास्ता दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है।

 

कई बार बदली गई डेडलाइन:

अलग-अलग कारणों से अंडरपास की डेडलाइन को कई बार बदला गया। पहले दिसंबर 2020, फरवरी और अप्रैल 2021 नई डेडलाइन तय की गई, लेकिन नवंबर 2021 में अंडरपास वाहन चालकों के लिए बुधवार से खोला जा सका है।

 

इन लोगों को होगा फायदा

 

अंडरपास बनने से 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79,121 और 122 यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। अभी इन सेक्टरों में जाने के लिए रूट डायवर्ट होने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment