*नॉएडा में टीकाकरण में कमी*

नॉएडा के कई प्रमुख अस्पतालों में टीकाकरण में ढील देखने को मिल सकती है , खबर के अनुसार नॉएडा में शुक्रवार को टीकाकरण के बाद अब सिर्फ 600 कोविशिल्ड की डोज ही बची है ऐसे में स्वस्थ विभाग की और से यह फैसला लिया गया है की अब सिर्फ जिला अस्पताल में टीकाकरण करवाया जाये। वही को- वैक्सीन की 10 हज़ार डोज उपलब्ध हैं, लेकिन यह टीका सिर्फ 4 अस्पताल में ही लग रहा था. अब नए आदेश पर लेकिन अब एक और निजी अस्पताल को-वैक्सीन लगाई जाएगी।

*टीकाकरण न होने पर लोग परेशान*

वही हर रोज जो लिए निजी अस्पतालों का दौरा कर रहे है उन्हें भी खसा परेशानी हो रही है, इनमे ऐसे कई लोग है जिनको घर वापस जाना पर रहा है , वैक्सीन की कमी के कारन जिन ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्टर भी किया उन्हें भी वापस परा। शुक्रवार को ऐसे उम्मीद जताई जा रही थी की , शुक्रवार को वैक्सीन मिल जाएगी पर आज भी कई निजी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं पहुंची और लोग निराश होकर वापस घर चले गए।

 

*इन अस्पतालों में वैक्सीन की कमी*

नॉएडा के इन अस्पतालों मई वैक्सीन की कमी हुई है यह तक आज भी यहाँ वक्सीनशन नहीं पाया है – क्लाउड नाइन अस्पताल, प्रयाग, प्रकाश, फेलिक्स, सुमित्रा, यथार्थ समेत कई प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन का संकट है।

 

Leave a comment