दिल्ली एनसीआर में अगर आप रह रहे हैं और आपके पास डीजल या पेट्रोल की 10 साल पुरानी गाड़ियां हैं तो आपके लिए एक जरूरी जानकारी समझ लेने अति आवश्यक है.

 

Rc Cancelled 10 साल वाली इन सारे पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों का Rc रद्द किया गया. अब से सड़क पर ज़ब्त होंगे वाहन

दरअसल नोएडा अथॉरिटी ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके दरमियान कहा गया है कि वह सारी गाड़ियां जो डीजल हो या पेट्रोल हो और 10 साल से पुरानी हो उन्हें तुरंत रडार पर रखने का आदेश दिया गया है और जहां भी सड़क पर उन्हें देखा जाए उन्हें तुरंत प्रशासन के कब्जे में ले लिया जाए.

981608 Delhi Vehicles Ians 10 साल वाली इन सारे पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों का Rc रद्द किया गया. अब से सड़क पर ज़ब्त होंगे वाहन

यह आदेश उन सारे गाड़ियों पर लागू होता है जिनको नोएडा प्रशासन ने बार-बार फिटनेस के लिए नोटिस भेजा है और उनके मालिकों ने उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है.

10 साल से पुरानी गाड़ियां चलाने के लिए आप चला सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको दोबारा से फिटनेस और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा.

Whatsapp Image 2021 06 22 At 16.43.41 10 साल वाली इन सारे पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों का Rc रद्द किया गया. अब से सड़क पर ज़ब्त होंगे वाहन

अब नोएडा में पारित हुए नए आदेश के अनुसार वैसे सारे गाड़ियों के मालिक जिन्होंने बार-बार भेजे गए नोटिस को दरकिनार किया है उनके रोड सर्टिफिकेट अर्थात आरसी कैंसिल कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और आदेश के अनुसार जहां भी वह गाड़ियां सड़क पर दिखेंगी उन्हें तुरंत जप्त किया जाएगा.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com