अब नेशनल हाइवे पर 1 अप्रैल से गाड़ी चलाना मंहगा हो सकता है। खबर के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण (एनएचएआई) नेशनल हाइवे में लगने वाले टोल की दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा हर माह बनने वाले पास की कीमतों पर अब 10 से 20 रुपये का इजाफा हो सकता है।

FASTag (फास्टैग) में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्टरों समेत आम लोगों की जेब ढीली हो सकती है। एनएचआई हर साल टोल टैक्स की दरों में इजाफा करता है। एनएचआई के अधिकारियों के अनुसार बढ़ोतरी के बाद नए दर अप्रैल माह से लागू हो जायेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार नए टोल टैक्स के लागू होने के साथ गोरखपुर के तीन टोल प्लाजा पर 5 से 30 रुपये बढ़ोतरी की बात कही जा रही है। इसके अलावा देशभर के टोल टैक्स दरों में भी बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a comment