वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में मोटर वाहन उद्योग को लेकर बड़ी घोषणा की थी। जिसमें स्क्रैपिंग पॉलिसी का भी जिक्र किया गया था। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि जो लोग अपनी पुरानी गाड़ी को रद्दी में देते हैं।

 

वहीं वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत नया वाहन खरीदते हैं, तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। गडकरी ने कहा, ‘डिस्काउंट के साथ पुराने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स और अन्य शुल्क लिया जाएगा। सभी वाहनों को फिटनेस और प्रदूषण परीक्षणों से गुजरा होगा।‘ उन्होंने कहा कि इस सुविधाओं के लिए फिटनेस और प्रदूषण परीक्षणों से गुजरना होगा।

 

जिसके लिए स्वचालित फिटनेस सेंटर की जरूरत है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीति के तहत प्राइवेट वाहनों 20 साल बाद फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा। जबकि वाणिज्यिक गाड़ियों को 15 साल पूरे होने पर परीक्षण से गुजरना होगा। उन्होंने कहा, ‘इस योजना से ऑटोमोबाइल उद्योग के कारोबार 4.5 लाख करोड़ से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है।’ इस नीति से व्यापार में 30 प्रतिशत का मुनाफा होगा। गडकरी ने आगे कहा कि वर्तमान समय में जहां निर्यात घटक 1.45 लाख करोड़ है, वह आने वाले वक्त में तीन करोड़ के आसापास होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment