दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राकेश टिकैत का बयान आया है। बयान में किसान बिल के विरोध में बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएंगे। साथ ही उन्होंने माँग की किसान आंदोलन में बैठे लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जाए।

गाजीपुर बाॅर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता ने कहा कि वो भी टीका लगवाना चाहते हैं। वहीं उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों और जेल में बंद कैदियों को भी टीका लगाने की बात कही। बता दें कि किसान बिल के विरोध में तीन राज्यों के किसान दिल्ली के बार्डर पर जमे हुए हैं।

आज दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर दिल्ली सरकार द्वारा आपात बैठक भी बुलाई गई। जिसमें सरकार ने युद्ध स्तर पर कोरोना के टीके लगाने की बात कही है। सरकार द्वारा अब  वैक्सीनेशन डोज सवा लाख करने की बात कही गई है।

Leave a comment