इस बार श्रीलंका में होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट पर मुश्किलों के बादल गहराते हुए नजर आ रहे हैं। पहले श्रीलंका में होने वाले इस आयोजन को कोरोना के कारण जून तक बढ़ाया गया। मगर अब भी इसके आयोजन की तारीख तय नहीं की गई है।

वहीं एशिया कप टूर्नामेंट से अब पाकिस्तान भी अपना पलड़ा झाड़ता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने पाकिस्तान में आईपीएल के तर्ज पर शुरु किये गए पाकिस्तान सुपर लीग का बहाना दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने पीएसएल के फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि उनका बोर्ड इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट के पक्ष में नहीं है।

एहसान मनि के अनुसार एशिया कप में इस साल शामिल होने वाली टीमों की अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को 2023 तक टाला जा सकता है।

Leave a comment