पर्थला गोल चक्कर फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन व गाजियाबाद से आने-जाने वाले करीब दो लाख वाहनों को जाम से राहत मिलने वाली है। पर्थला गोलचक्कर पर निर्माणाधीन केबिल सस्पेंशन फ्लाईओवर जून में पूरा हो जाएगा। इस रास्ते रोज आने-जाने वालों का जाम के कारण बर्बाद होने वाला बहुमूल्य समय बचेगा। परियोजना में पाइल व कैप लगाने का काम पूरा किया जा चुका है।

 

वर्क सर्किल छह वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि पर्थला गोलचक्कर पर व्यस्त समय में सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे और शाम पांच से आठ बजे तक करीब 70 हजार वाहन निकलते हैं। उन्हें पर्थला गोल चक्कर पर 30 से 45 मिनट जाम में फंसना पड़ता है। केबिल सस्पेंशन फ्लाईओवर निर्माण के कारण यहां पर यातायात डायवर्जन किया गया है। इससे यहां पर यातायात धीमा हो जाता है, जो जाम का कारण बनता है। जून में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से प्रतिघंटा 25 हजार वाहन निकलेंगे। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की ओर जाने वाला रैंप तैयार किया जा चुका है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment